Wednesday, 7 December 2011

तू डाल-डाल तो में पात-पात

केंद्र सरकारयूपी सरकार में चल रहे चुनावी घमासान को लेकर दोनों अपने - अपने  कथनों से एक दुसरे को भ्रष्ट साबित करने में लगे हैं| जहां एक और कांग्रेस सरकार के युवराज  राहुल गाँधी ये कहते हैं, कि राज्य की विभिन्न योजनाओं और विकास के लिए भेजे जाने बाले केन्द्रीय पैसे को लखनऊ में बैठा हाथी चट कर गया बहीं दूसरी और बसपा सुप्रीमों मायावती जी कहती हैं कि हाथी राहुल गाँधी के सपने में उन्हें दौड़ा  रहा होगा इसी बजह से वे लोकसभा के सत्र में शामिल नहीं हैं और उत्तर प्रदेश में नाटक कर रहे हैं|  इनके कथनों को देखा जाये तो केंद्र सरकार व राज्य सरकार एक दूसरेको नीचा दिखाने में लगे हैं मगर कौन कितने पानी में है इस वात का फैसला तो प्रदेश में होने वाले आगामी चुनावों में होगा |

No comments:

Post a Comment