Sunday, 11 December 2011

युवाओं ने दिखाया दम जीती टीम इंडिया

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में  बेस्टइंडीज से हुए पांचवे व सीरीज के आखिरी वनडे मैच में भारत ने  बेस्टइंडीज को 34 रन से हरा दिया| पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने छह विकेट पर 267 रन बनाये|
भारतीय टीम के पहले ही ओवर में दो विकिट गिरने के बाद गंभीर व युवा बल्लेबाज मनोज तिवारी ने पारी को संभाला 31 रन बनाने के बाद गंभीर भी आउट हो गए विराट कोहली के 80 रोहित शर्मा के 21व अपने कैरियर का पहला शतक लगाने वाले मनोज तिवारी 104 रन की मदद से भारत ने बेस्टइंडीज के सामने 268 रन का लक्ष्य रखा| लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेस्टइंडीज के शुरूआती बल्लेबाजो को 2 साल बाद मैच में बापसी कर रहे इरफ़ान पठान ने पवेलियन बापिस लौटाया मध्यक्रम के बल्लेबाज किरोनपोलार्ड ने अपनी आतिशी पारी से नाबाद रहते हुए शानदार 119 रन बनाए| सीरीज में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले रोहित शर्मा को मैंन आफ द सीरीज से नवाजा गया| मनोज तिवारी मैंन आफ द मैच रहे और पांच मैचो की यह सीरीज भारत ने 4-1 से जीत ली|           

 

 

No comments:

Post a Comment