Wednesday, 14 December 2011

जन्नत में पहुंचा बिजली का बिल: मुकदमा दर्ज

अब मरे हुए लोग भी कर रहें है बिजली चोरी ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश में हरदोई के कोतवाली क्षेत्र में एक मृत व्यक्ति के खिलाफ विद्युत विभाग द्वारा बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज करके हर्जाने के रूप में 51 हजार 115 रुपये जमा करने का नोटिस दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है।पुलिस उपाधीक्षक त्रिभुवन सिंह ने बताया कि विद्युत विभाग सीतापुर के प्रवर्तन दल के अवर अभियंता विकास मान तिवारी ने पिछले 23 नवम्बर को शहर कोतवाली में छह लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया था जिसमें ऊंचाठोक निवासी झुम्मन का नाम भी है जिसकी 15 वर्ष पहले ही मृत्यु हो चुकी है।उन्होंने बताया कि झुम्मन को जुर्माने के रूप में 51 हजार 115 रुपये जमा करने का नोटिस भी दिया गया है, जिससे उसके घर वाले बहुत परेशान हैं। उन्होंने  
बताया कि चूंकि झुम्मन  की मौत हो चुकी है इसलिए उस  पर कोई मुकदमा नहीं चलाया जा सकता। मगर बिजली विभाग को ये सब जानने की फुर्शत ही कहाँ अपना पेट भरना चाहिए बस और क्या |


No comments:

Post a Comment