Wednesday, 18 January 2012

उत्तर भारत में फिर ठंड का कहर


लगातार पहाड़ों पे हो रही बर्फ बारी का असर दिखने लगा है। पश्चिम उत्तर प्रदेश  में भी सर्दी ने अपना कहर दिखाना शुरू करदिया है।आज प्रदेश के कई जिलों का तापमान गिरकर 8 डिग्री के करीव पहुँच गया।जिससे आमआदमी के साथ साथ फसलों को भी भारी नुकसानहुआ है। मौसम बिभाग का कहना है कि आगामी कुछ दिनों तक इस कपकपाती ठंड का कहर जारी रहेगा । पूरे प्रदेश में अबतक करीव 143 लोगों कि मौत हो चुकी है ।       

No comments:

Post a Comment