जाली नोट की खेप भेजने के लिए पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई नित नए हथकंडे अपना रही है। जाली नोटों की बड़ी खेप इस बार कपड़ों की गांठ के गत्ते में छिपाकर भेजी गई। पुलिस ने इसमें से करीब छह करोड़ रूपए डाबड़ी इलाके से जब्त कर लिए। खास बात यह है कि नोटों की गिनती के लिए सीबीआई व बैंकों के विशेषज्ञों को मशीन का सहारा लेना पड़ा। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आयुक्त बीके गुप्ता ने "पत्रिका" से बातचीत में दावा किया कि इस साल की यह सबसे बड़ी खेप पकड़ी गई है। सूचना मिलने के बाद पिछले 10 दिन से स्पेशल सेल की टीम इस पर काम कर रही थी। दो टेंपो भी जब्त किए गए हैं। इनमें कपड़ों की 3 गांठें मिलीं। इन्हीं के गत्तों में जाली नोट छिपाकर लाए जा रहे थे। जाली नोट 500 और एक हजार रूपए के हैं। इनकी गुणवत्ता ऎसी है कि एकदम से पहचान करना बहुत मुश्किल है। उधर, पुलिस सूत्रों ने बताया कि अब देशव्यापी ऑपरेशन चलाया जा रहा है। उम्मीद है कि एक बडे सिंडीकेट का खुलासा हो सकता है। साथ ही और भी जाली नोट बरामद हो सकते हैं। संभवत: नेपाल के रास्ते ही यह खेप दिल्ली पहुंची है।पहले धागों की रील में आए थे नोटकरीब पांच साल पहले भी स्पेशल सेल ने जाली नोटों की बड़ी खेप पकड़ी थी। तब धागों की रील के अंदर कागज के रोल की बजाय नोटों का रोल बनाया हुआ था। इस पर मशीन से धागा ऎसे चढ़ाया गया था कि रील के रोल में छिपे नोट दिखाई नहीं देते थे। तब भी आईएसआई ने यह खेप पाकिस्तान से भिजवाई थी।
No comments:
Post a Comment