Sunday, 15 January 2012

वनडे व टी-20 के लिए टीम इंडिया का चयन

ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज और टी-20 के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है. मुख्‍य चयनकर्ता के. श्रीकांत ने टीम में चुने गए खिलाडि़यों के नामों की सूची जारी की.टीम में एक ओर अनुभवी खिलाडि़यों को पहले की तरह शामिल किया गया है, दूसरी ओर युवा खिलाडि़यों का भी खास ध्‍यान रखा गया है. टीम में इरफान पठान की लंबे समय बाद वापसी हुई है.वनडे सीरीज के लिए चुने गए खिलाडि़यों के नाम इस प्रकार हैं:
महेंद्र सिंह धोनी, गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, राहुल शर्मा, पार्थिव पटेल, जहीर खान, प्रवीण कुमार, आर. विनय कुमार, मनोज तिवारी, इरफान पठान, आर. अश्विन, उमेश यादव.
टेस्‍ट में पिटने के बाद टीम इंडिया वनडे में क्‍या कमाल कर पाती है, यह तो आने वाला वक्‍त ही बताएगा.और ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया को हराना बाकी बड़ी बात होगी|

No comments:

Post a Comment