Monday, 19 March 2012

सरकार बदलते ही अफसरों के तबादले शुरू

उत्तर प्रदेश में नवसत्तारूढ अखिलेश यादव सरकार ने देर रात किये एक बडे प्रशासनिक फेरबदल में नोएडा के अध्यक्ष मोहिन्दर सिंह और 15 जिलों के जिलाधिकारियों के साथ 30 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिये है जिनमें अभी एक दिन पहले मुख्यमंत्री सचिवालय से हटाए गये अधिकारियों की नियुक्तियां भी शामिल हैं.
नियुक्ति विभाग से देर रात जारी विज्ञप्ति के अनुसार नोएडा के साथ ही उत्तर प्रदेश निर्यात निगम यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण एवं निवेश आयुक्त के पद पर तैनात रहे मोहिन्दर सिंह को उनके पद से हटा कर प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है जबकि ग्राम विकास विभाग में अपर आयुक्त के पद पर तैनात रहे अनुराग यादव को लखनऊ का नया जिलाधिकारी तैनात किया गया है.
अनुराग यादव अनिल कुमार सागर की जगह लेंगे जिन्हें विकलांग कल्याण विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनाती दी गयी है.
स्थानान्तरित जिलाधिकारियों में कानपुर के जिलाधिकारी डा0 हरीओम को ग्राम विकास विभाग के अपर आयुक्त के पद पर भेजा गया है जबकि फैजाबाद के जिलाधिकारी ए.पी. अग्रवाल को कानपुर नगर का जिलाधिकारी बना दिया गया है.
छत्रपति शाहूजी महाराज (अमेठी) के जिलाधिकारी जगदीश प्रसाद को फैजाबाद का जिलाधिकारी बना दिया गया है जबकि बुलन्दशहर की जिलाधिकारी रहीं कामिनी रतन को प्रताप का जिलाधिकारी बनाया गया है.
शाहजहांपुर के जिलाधिकारी नवदीप रिन्वा को बुलन्दशहर का जिलाधिकारी बनाया गया है जबकि गौतमबुद्व नगर (नोएडा) के जिलाधिकारी दयेश कुमार को कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव के पद पर भेज दिया गया है.
सीतापुर की जिलाधिकारी अमृता सोनी को बागपत का जिलाधिकारी बना दिया गया है जहां वे प्रभू नारायण सिंह की जगह लेंगी जिन्हें प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है.
उन्नाव के जिलाधिकारी अरविन्द कुमार द्विवेदी को सामान्य प्रशासन विभाग में विशेष सचिव बना दिया गया है जबकि अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग में विशेष सचिव रही अनामिका सिंह को उन्नाव का जिलाधिकारी बना दिया गया है.
कुशीनगर के जिलाधिकारी ए.के.बर्नवाल को शाहजहांपुर का जिलाधिकारी बना दिया गया है जबकि मेरठ के जिलाधिकारी अनिल कुमार तृतीय को कुशीनगर के जिलाधिकारी के पद पर भेजा गया है. बाराबंकी के जिलाधिकारी विकास गोठलवाल को मेरठ का जिलाधिकारी बनाया गया है जबकि नियुक्ति विभाग में विशेष सचिव रहीं एस.मिनिस्ती को बाराबंकी का जिलाधिकारी बनाया गया है.
मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी पंकज कुमार नियुक्ति की प्रतीक्षा सूची में डाल दिये गये हैं जबकि उनकी जगह पर जौनपुर के जिलाधिकारी गौरव दयाल को तैनात कर दिया गया है. रामपुर के जिलाधिकारी डा0 बलकार सिंह को उनके पद से हटाकर प्रतीक्षा में डाल दिया गया है.
अन्य प्रमुख तबादलों में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त एवं प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास के पद पर तैनात रहे बी.एन. गर्ग को मान्यवर कांशीराम समग्र विकास योजना एवं विकलांग कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव के पद पर भेज दिया गया है.

सरकार बदलते ही अफसरों के तबादले शुरू

उत्तर प्रदेश में नवसत्तारूढ अखिलेश यादव सरकार ने देर रात किये एक बडे प्रशासनिक फेरबदल में नोएडा के अध्यक्ष मोहिन्दर सिंह और 15 जिलों के जिलाधिकारियों के साथ 30 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिये है जिनमें अभी एक दिन पहले मुख्यमंत्री सचिवालय से हटाए गये अधिकारियों की नियुक्तियां भी शामिल हैं.
नियुक्ति विभाग से देर रात जारी विज्ञप्ति के अनुसार नोएडा के साथ ही उत्तर प्रदेश निर्यात निगम यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण एवं निवेश आयुक्त के पद पर तैनात रहे मोहिन्दर सिंह को उनके पद से हटा कर प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है जबकि ग्राम विकास विभाग में अपर आयुक्त के पद पर तैनात रहे अनुराग यादव को लखनऊ का नया जिलाधिकारी तैनात किया गया है.
अनुराग यादव अनिल कुमार सागर की जगह लेंगे जिन्हें विकलांग कल्याण विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनाती दी गयी है.
स्थानान्तरित जिलाधिकारियों में कानपुर के जिलाधिकारी डा0 हरीओम को ग्राम विकास विभाग के अपर आयुक्त के पद पर भेजा गया है जबकि फैजाबाद के जिलाधिकारी ए.पी. अग्रवाल को कानपुर नगर का जिलाधिकारी बना दिया गया है.
छत्रपति शाहूजी महाराज (अमेठी) के जिलाधिकारी जगदीश प्रसाद को फैजाबाद का जिलाधिकारी बना दिया गया है जबकि बुलन्दशहर की जिलाधिकारी रहीं कामिनी रतन को प्रताप का जिलाधिकारी बनाया गया है.
शाहजहांपुर के जिलाधिकारी नवदीप रिन्वा को बुलन्दशहर का जिलाधिकारी बनाया गया है जबकि गौतमबुद्व नगर (नोएडा) के जिलाधिकारी दयेश कुमार को कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव के पद पर भेज दिया गया है.
सीतापुर की जिलाधिकारी अमृता सोनी को बागपत का जिलाधिकारी बना दिया गया है जहां वे प्रभू नारायण सिंह की जगह लेंगी जिन्हें प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है.
उन्नाव के जिलाधिकारी अरविन्द कुमार द्विवेदी को सामान्य प्रशासन विभाग में विशेष सचिव बना दिया गया है जबकि अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग में विशेष सचिव रही अनामिका सिंह को उन्नाव का जिलाधिकारी बना दिया गया है.
कुशीनगर के जिलाधिकारी ए.के.बर्नवाल को शाहजहांपुर का जिलाधिकारी बना दिया गया है जबकि मेरठ के जिलाधिकारी अनिल कुमार तृतीय को कुशीनगर के जिलाधिकारी के पद पर भेजा गया है. बाराबंकी के जिलाधिकारी विकास गोठलवाल को मेरठ का जिलाधिकारी बनाया गया है जबकि नियुक्ति विभाग में विशेष सचिव रहीं एस.मिनिस्ती को बाराबंकी का जिलाधिकारी बनाया गया है.
मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी पंकज कुमार नियुक्ति की प्रतीक्षा सूची में डाल दिये गये हैं जबकि उनकी जगह पर जौनपुर के जिलाधिकारी गौरव दयाल को तैनात कर दिया गया है. रामपुर के जिलाधिकारी डा0 बलकार सिंह को उनके पद से हटाकर प्रतीक्षा में डाल दिया गया है.
अन्य प्रमुख तबादलों में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त एवं प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास के पद पर तैनात रहे बी.एन. गर्ग को मान्यवर कांशीराम समग्र विकास योजना एवं विकलांग कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव के पद पर भेज दिया गया है.

सरकार बदलते ही अफसरों के तबादले शुरू

उत्तर प्रदेश में नवसत्तारूढ अखिलेश यादव सरकार ने देर रात किये एक बडे प्रशासनिक फेरबदल में नोएडा के अध्यक्ष मोहिन्दर सिंह और 15 जिलों के जिलाधिकारियों के साथ 30 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिये है जिनमें अभी एक दिन पहले मुख्यमंत्री सचिवालय से हटाए गये अधिकारियों की नियुक्तियां भी शामिल हैं.
नियुक्ति विभाग से देर रात जारी विज्ञप्ति के अनुसार नोएडा के साथ ही उत्तर प्रदेश निर्यात निगम यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण एवं निवेश आयुक्त के पद पर तैनात रहे मोहिन्दर सिंह को उनके पद से हटा कर प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है जबकि ग्राम विकास विभाग में अपर आयुक्त के पद पर तैनात रहे अनुराग यादव को लखनऊ का नया जिलाधिकारी तैनात किया गया है.
अनुराग यादव अनिल कुमार सागर की जगह लेंगे जिन्हें विकलांग कल्याण विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनाती दी गयी है.
स्थानान्तरित जिलाधिकारियों में कानपुर के जिलाधिकारी डा0 हरीओम को ग्राम विकास विभाग के अपर आयुक्त के पद पर भेजा गया है जबकि फैजाबाद के जिलाधिकारी ए.पी. अग्रवाल को कानपुर नगर का जिलाधिकारी बना दिया गया है.
छत्रपति शाहूजी महाराज (अमेठी) के जिलाधिकारी जगदीश प्रसाद को फैजाबाद का जिलाधिकारी बना दिया गया है जबकि बुलन्दशहर की जिलाधिकारी रहीं कामिनी रतन को प्रताप का जिलाधिकारी बनाया गया है.
शाहजहांपुर के जिलाधिकारी नवदीप रिन्वा को बुलन्दशहर का जिलाधिकारी बनाया गया है जबकि गौतमबुद्व नगर (नोएडा) के जिलाधिकारी दयेश कुमार को कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव के पद पर भेज दिया गया है.
सीतापुर की जिलाधिकारी अमृता सोनी को बागपत का जिलाधिकारी बना दिया गया है जहां वे प्रभू नारायण सिंह की जगह लेंगी जिन्हें प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है.
उन्नाव के जिलाधिकारी अरविन्द कुमार द्विवेदी को सामान्य प्रशासन विभाग में विशेष सचिव बना दिया गया है जबकि अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग में विशेष सचिव रही अनामिका सिंह को उन्नाव का जिलाधिकारी बना दिया गया है.
कुशीनगर के जिलाधिकारी ए.के.बर्नवाल को शाहजहांपुर का जिलाधिकारी बना दिया गया है जबकि मेरठ के जिलाधिकारी अनिल कुमार तृतीय को कुशीनगर के जिलाधिकारी के पद पर भेजा गया है. बाराबंकी के जिलाधिकारी विकास गोठलवाल को मेरठ का जिलाधिकारी बनाया गया है जबकि नियुक्ति विभाग में विशेष सचिव रहीं एस.मिनिस्ती को बाराबंकी का जिलाधिकारी बनाया गया है.
मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी पंकज कुमार नियुक्ति की प्रतीक्षा सूची में डाल दिये गये हैं जबकि उनकी जगह पर जौनपुर के जिलाधिकारी गौरव दयाल को तैनात कर दिया गया है. रामपुर के जिलाधिकारी डा0 बलकार सिंह को उनके पद से हटाकर प्रतीक्षा में डाल दिया गया है.
अन्य प्रमुख तबादलों में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त एवं प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास के पद पर तैनात रहे बी.एन. गर्ग को मान्यवर कांशीराम समग्र विकास योजना एवं विकलांग कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव के पद पर भेज दिया गया है.

सरकार बदलते ही अफसरों के तबादले शुरू

उत्तर प्रदेश में नवसत्तारूढ अखिलेश यादव सरकार ने देर रात किये एक बडे प्रशासनिक फेरबदल में नोएडा के अध्यक्ष मोहिन्दर सिंह और 15 जिलों के जिलाधिकारियों के साथ 30 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिये है जिनमें अभी एक दिन पहले मुख्यमंत्री सचिवालय से हटाए गये अधिकारियों की नियुक्तियां भी शामिल हैं.
नियुक्ति विभाग से देर रात जारी विज्ञप्ति के अनुसार नोएडा के साथ ही उत्तर प्रदेश निर्यात निगम यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण एवं निवेश आयुक्त के पद पर तैनात रहे मोहिन्दर सिंह को उनके पद से हटा कर प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है जबकि ग्राम विकास विभाग में अपर आयुक्त के पद पर तैनात रहे अनुराग यादव को लखनऊ का नया जिलाधिकारी तैनात किया गया है.
अनुराग यादव अनिल कुमार सागर की जगह लेंगे जिन्हें विकलांग कल्याण विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनाती दी गयी है.
स्थानान्तरित जिलाधिकारियों में कानपुर के जिलाधिकारी डा0 हरीओम को ग्राम विकास विभाग के अपर आयुक्त के पद पर भेजा गया है जबकि फैजाबाद के जिलाधिकारी ए.पी. अग्रवाल को कानपुर नगर का जिलाधिकारी बना दिया गया है.
छत्रपति शाहूजी महाराज (अमेठी) के जिलाधिकारी जगदीश प्रसाद को फैजाबाद का जिलाधिकारी बना दिया गया है जबकि बुलन्दशहर की जिलाधिकारी रहीं कामिनी रतन को प्रताप का जिलाधिकारी बनाया गया है.
शाहजहांपुर के जिलाधिकारी नवदीप रिन्वा को बुलन्दशहर का जिलाधिकारी बनाया गया है जबकि गौतमबुद्व नगर (नोएडा) के जिलाधिकारी दयेश कुमार को कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव के पद पर भेज दिया गया है.
सीतापुर की जिलाधिकारी अमृता सोनी को बागपत का जिलाधिकारी बना दिया गया है जहां वे प्रभू नारायण सिंह की जगह लेंगी जिन्हें प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है.
उन्नाव के जिलाधिकारी अरविन्द कुमार द्विवेदी को सामान्य प्रशासन विभाग में विशेष सचिव बना दिया गया है जबकि अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग में विशेष सचिव रही अनामिका सिंह को उन्नाव का जिलाधिकारी बना दिया गया है.
कुशीनगर के जिलाधिकारी ए.के.बर्नवाल को शाहजहांपुर का जिलाधिकारी बना दिया गया है जबकि मेरठ के जिलाधिकारी अनिल कुमार तृतीय को कुशीनगर के जिलाधिकारी के पद पर भेजा गया है. बाराबंकी के जिलाधिकारी विकास गोठलवाल को मेरठ का जिलाधिकारी बनाया गया है जबकि नियुक्ति विभाग में विशेष सचिव रहीं एस.मिनिस्ती को बाराबंकी का जिलाधिकारी बनाया गया है.
मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी पंकज कुमार नियुक्ति की प्रतीक्षा सूची में डाल दिये गये हैं जबकि उनकी जगह पर जौनपुर के जिलाधिकारी गौरव दयाल को तैनात कर दिया गया है. रामपुर के जिलाधिकारी डा0 बलकार सिंह को उनके पद से हटाकर प्रतीक्षा में डाल दिया गया है.
अन्य प्रमुख तबादलों में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त एवं प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास के पद पर तैनात रहे बी.एन. गर्ग को मान्यवर कांशीराम समग्र विकास योजना एवं विकलांग कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव के पद पर भेज दिया गया है.

Thursday, 9 February 2012

पीएम बन सकते हैं, मोदी


नरेन्द्र मोदीबीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवारों में शामिल रहेंगे.गुजरात में 2002 के दंगों के दौरान गुलबर्ग सोसायटी में हुए हत्याकांड के बारे में विशेष जांच दल की रिपोर्ट अहमदाबाद की एक अदालत में रखे जाने के कुछ देर बाद गडकरी ने यह बात कही. गडकरी ने कहा, ‘नरेन्द्र मोदी 2014 के लोकसभा चुनाव में हमारी पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवारों में एकदम शामिल हैं. अगर मोदी को क्लीन चिट (गुजरात दंगों के संदर्भ में) मिल जाती है तो इससे हमारी ही बात की पुष्टि होगी जो हम शुरू से कहते आ रहे हैं.’बीजेपी अध्यक्ष पहले भी मोदी को पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवारों में गिनाते आए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि गुजरात दंगों की जांच को लेकर केन्द्र ने सीबीआई का दुरूपयोग किया है. उन्होंने कहा कि कम से कम अब तो गुजरात सरकार को बदनाम करने की मुहिम बंद होनी चाहिए.उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों की विधानसभाओं के लिए हो रहे चुनाव के लिए बीजेपी की ओर से अभी तक मोदी के प्रचार मैदान से दूर रहने के संबंध में हालांकि पार्टी अध्यक्ष ने कुछ कहने से इनकार कर दिया.कहा जाता है कि मोदी अपने कट्टर विरोधी संजय जोशी को उत्तर प्रदेश चुनाव प्रचार का प्रभारी बनाए जाने से सख्त नाराज हैं. उधर बीजेपी प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने विशेष जांच दल के रिपोर्ट पेश किये जाने के समय पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि एक तो उत्तर प्रदेश में चुनाव चल रहे हैं, दूसरे अदालत में पेश सीलबंद रिपोर्ट के बारे में कांग्रेस नेता टिप्पणी कैसे कर सकते हैं.उन्होंने कहा, ‘एक राजनीतिक दल के रूप में हम इस रिपोर्ट को पेश किये जाने के समय को लेकर काफी चिंतित हैं. विशेष तौर पर उत्तर प्रदेश के चुनाव के आलोक में, जिसकी प्रक्रिया अभी जारी है. हमें चिंता है कि कहीं इससे कोई अनावश्यक तनाव न फैल जाए.’ निर्मला ने कहा कि रिपोर्ट देखे बिना कांग्रेस नेता गुजरात सरकार के कामकाज पर टिप्पणी के लिए तैयार हैं. इससे पता चलता है कि वे जनता का विश्वास जीते बिना किसी भी कीमत पर गुजरात में सत्ता में आना चाहते हैं.उन्होंने कहा कि बीजेपी ने रिपोर्ट नहीं देखी है और उसे नहीं पता कि सीलबंद रिपोर्ट के बारे में अन्य लोग कैसे बोल रहे हैं. ‘मुझे नहीं पता कि रिपोर्ट की प्रतियां कौन हासिल कर रहा है और प्रतियां कैसे लीक हो रही हैं.’ निर्मला ने सरकार से उन मीडिया खबरों पर भी स्पष्टीकरण मांगा, जिनमें कहा गया है कि प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई का सामना कर रहे द्रमुक के दयानिधि मारन और वित्त मंत्री के बीच बैठक हुई है. ‘मुझे उम्मीद है कि वित्त मंत्रालय इस बारे में स्पष्टीकरण देगा कि बैठक में क्या हुआ।


 

Tuesday, 7 February 2012

16 मार्च को आयेगा नया बजट

भारत की संसद
देश की अर्थव्यवस्था को दशा-दिशा देने वाला आम बजट व रेल बजट को पेश करने की तारीखें तय हो गई हैं.
वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी वित्त वर्ष 2012-13 का आम बजट 16 मार्च को लोकसभा में पेश करेंगे. राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के 12 मार्च को संसद के दोनों सदनों को संबोधन के साथ बजट सत्र की शुरुआत होगी. रेल बजट 14 मार्च को पेश होगा और 15 मार्च को आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा.
संसदीय मामलों के मंत्री पवन कुमार बंसल इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘हम राष्ट्रपति से यह सिफारिश करने जा रहे हैं कि बजट सत्र 12 मार्च को बुलाया जाए और यह 30 मार्च तक चले. राष्ट्रपति का संबोधन 12 मार्च को होगा, रेल बजट 14 मार्च को और केंद्रीय बजट 16 मार्च को पेश होगा.
वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी की अध्यक्षता वाली संसदीय मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक के बाद बंसल ने संवाददाताओं से बातचीत में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बजट सत्र का दूसरा हिस्सा 24 अप्रैल से 22 मई तक होगा.
बजट सत्र की शुरुआत आमतौर पर फरवरी के तीसरे सप्ताह से होती है. लेकिन इस साल उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बजट देर से पेश किया जाएगा. आदर्श आचार संहिता 9 मार्च तक लागू रहेगी.



Saturday, 4 February 2012

अभी संतुष्ट नहीं आडवाणी

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के प्रति संकल्प दोहराते हुए कहा है कि उनके जीवन में ‘समाधान’ तब तक नहीं हो सकता जब तक ‘रामनगरी’ में भव्य मंदिर की स्थापना नहीं हो जाती.आडवाणी ने अयोध्या में आयोजित जनसभा में कहा कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार को सोमनाथ मंदिर की तरह अयोध्या में भी मंदिर के निर्माण के लिये पहल करनी चाहिये थी. उन्होंने कहा, ‘मेरे राजनीतिक जीवन में तब तक समाधान नहीं हो सकता जब तक जिस स्थान पर भगवान राम की मूर्ति स्थापित है, वहां एक भव्य मंदिर नहीं बन जाता. मुझे विश्वास है कि देश में हर राम भक्त चाहेगा कि वह दिन जल्द से जल्द आए कि जिस जगह रामलला विराजमान हैं, वहां मंदिर बन जाए. राम मंदिर निर्माण नहीं हो जाने तक हमारी कोशिशें जारी रहेंगी.’ आडवाणी ने कहा कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ के सम्बन्धित तीनों न्यायाधीशों ने अपने निर्णय में माना है कि अयोध्या में जिस जगह रामलला विराजमान हैं वही रामजन्म स्थल है.उन्होंने कहा कि केन्द्र में अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली भाजपानीत सरकार के कार्यकाल में अयोध्या विवाद के तीन समाधान दिखाई पड़ते थे, पहला, केन्द्र में भाजपा की सरकार हो और इस बात का निर्णय संसद से कराया जाए. दूसरा, अदालत निर्णय करे और तीसरा, हिन्दू-मुस्लिम नेता मिल बैठकर फैसला करें.आडवाणी ने कहा कि हिन्दू मुस्लिम बैठकर विवाद का फैसला करें, इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता. उम्मीद है कि दूसरा और तीसरा समाधान मिलाकर काम हो जाएगा. बिना किसी टकराव और कटुता के यह काम होगा. दुनिया के राम भक्त देखेंगे कि राम मंदिर वहीं बनेगा, जहां उनकी मूर्ति है. वह इसी आशा के साथ यहां आए हैं. उन्होंने कहा कि ‘सोमनाथ’ तथा ‘पिलग्रिमेज टू फ्रीडम’ पुस्तकें पढ़ने के बाद उन्हें मालूम हुआ कि राम मंदिर निर्माण को लेकर जिस तरह की समस्या पैदा हुई, ऐसी ही समस्या पंडित जवाहर लाल नेहरू के प्रधानमंत्रित्व काल में सोमनाथ के मंदिर को लेकर भी उत्पन्न हुई थी.आडवाणी ने कहा, ‘मुझे पता लगा कि आक्रमणकारियों ने सोमनाथ का जो मंदिर ध्वस्त किया था उसे फिर से बनाए जाने का निर्णय केन्द्रीय मंत्रिमण्डल ने किया था, जिसकी अध्यक्षता पंडित नेहरू ने की थी और उस बैठक में मौलाना मौजूद थे. साथ ही सरदार पटेल तथा के. मुंशी उस प्रस्ताव को रखने वाले अग्रणी लोगों में से थे.’उन्होंने कहा, ‘हिमाचल प्रदेश में जनसंघ की एक बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया था. हमारा मानना था कि जैसा रवैया उस वक्त पंडित नेहरू ने सोमनाथ मंदिर के बारे में अपनाया था. वहीं रुख तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी को अयोध्या के मामले में भी अपनाना चाहिये था.’आडवाणी ने कहा कि राम मंदिर के लिये निकाली गयी रथयात्रा ने उन्हें बहुत कुछ सिखाया. उन्होंने कहा, ‘आडवाणी ने अयोध्या के लिये कुछ नहीं किया. अयोध्या ने मेरे लिये बहुत कुछ किया. अयोध्या ने मुझे सांस्कृतिक राष्ट्रधर्म सिखाया. किसी भी विषय पर देश को जाग्रत करने के लिये रथयात्रा से बेहतर कोई रास्ता नहीं हो सकता.’आडवाणी ने विदेशी बैंकों में जमा कालेधन को भारत वापस लाने पर जोर देते हुए कहा कि अगर सरकार तथा नेता मिलकर रिश्वत ना लेने और ना ही देने एवं कालेधन को वापस लाकर गांवों का विकास करने का संकल्प लें तो देश की गरीबी मिट जाएगी. उन्होंने कहा कि विदेशी बैंकों में मुल्क का 25 लाख करोड़ रुपया रखा है.अगर यह देश में आ जाए तो देश का पूरा नक्शा बदला जा सकता है. उच्चतम न्यायालय द्वारा सेना प्रमुख उम्र विवाद तथा 2जी मामले में केन्द्र सरकार को झटके दिये जाने पर भाजपा नेता ने कहा कि यह सम्भवत: पहली ऐसी सरकार है, जिसे लगभग हर दिन न्यायालय की डांट सुननी पड़ती है. उन्होंने केन्द्र सरकार की नाकामियां गिनाते हुए कहा कि घोटालों के कारण दुनिया में हमारी इतनी बदनामी हुई है. इतने घोटाले हुए कि महंगाई चरम पर पहुंचे गयी. वाजपेयी सरकार ने महंगाई पर नियंत्रण रखा था.आडवाणी ने कहा कि केन्द्र में भाजपा के शासनकाल में कच्छ में भूकम्प और पोखरण परमाणु परीक्षण के कारण अमेरिकी प्रतिबंधों के बावजूद महंगाई नहीं बढ़ने दी. यह स्थिति आज इसलिये नहीं हो सकती क्योंकि सरकार भ्रष्टाचार को रोक नहीं पा रही है. मंत्री जेल जा रहे हैं.


Thursday, 2 February 2012

चिदंबरम इस्‍तीफा दें: बीजेपी

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम के तत्काल इस्तीफे की मांग की.भाजपा नेता बलबीर पुंज ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'यदि सरकार में थोड़ी भी शिष्टता बाकी हैं तो उसे चिदम्बरम से तत्काल इस्तीफे की मांग करनी चाहिए.' उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री को तुरंत चिदम्बरम से इस्तीफा मांगना चाहिए और यदि वह इससे इनकार करते हैं तो उन्हें मंत्रिमंडल से निष्कासित कर देना चाहिए.'सर्वोच्च न्यायालय का पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा के कार्यकाल के दौरान दूरसंचार कम्पनियों को दिए गए 122 लाइसेंस रद्द करने का फैसला आने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में पुंज ने यह बात कही. जनता पार्टी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका पर अदालत का यह फैसला आया.स्वामी की एक अन्य याचिका सुनवाई अदालत के पास है, जिसमें इस मामले में चिदम्बरम की भूमिका की जांच की मांग की गई है. 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन के समय चिदम्बरम तत्कालीन केंद्रीय वित्त मंत्री थे. सर्वोच्च न्यायालय ने यह मामला निचली अदालत के पास छोड़ दिया है साथ ही कहा कि यदि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) चाहे तो वह मामले की जांच के लिए स्वतंत्र है. 

Monday, 30 January 2012

उत्तराखंड व पंजाब में मतदान

     पंजाब और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में सोमवार को भारी मतदान हुआ. पंजाब में जहां 77 प्रतिशत से अधिक लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया, वहीं उत्तराखंड में 70 प्रतिशत मतदान हुआ. इन दोनों राज्यों में भाजपा गठबंधन और कांग्रेस आमने सामने है.
पंजाब विधानसभा चुनाव
दिल्ली में चुनाव आयोग ने बताया कि पंजाब में 117 सदस्यीय विधानसभा के लिए 77 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया और उत्तरखंड में 70 प्रतिशत मतदान हुआ. आयोग के अधिकारियों ने कहा कि इन दोनों राज्यों में कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर स्थिति शांतिपूर्ण बनी रही.
बहरहाल, पंजाब के फिरोजपुर से प्राप्त खबरों के अनुसार संघषरे में गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. पंजाब विधानसभा की 117 सीटों के लिए कुल 1,078 उम्मीदवार अपनी चुनावी तकदीर आजमा रहे हैं. मुख्यमंत्री पद की दावेदारी कर रहे प्रकाश सिंह बादल और अमरिन्दर सिंह समेत उनकी चुनावी किस्मत ईवीएम में सील हो गई. मतदान आमतौर पर शांतिपूर्ण रहा, हालांकि कुछ जिलों में प्रतिद्वन्द्वी उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच मामूली झड़प की खबर सामने आई है.
हालांकि बठिंडा और लुधियाना से मामूली झड़पों की रिपोटे’ मिली हैं, निर्वाचन कार्यालय का कहना है कि चुनाव शांतिपूर्ण रहा और कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. इस बीच प्राप्त खबरों के अनुसार कुछ लोगों ने लुधियाना के भाजपा युवा मोर्चा महासचिव संजय कपूर पर हमला किया। कपूर को मामूली चोटे आई हैं.
एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार बठिंडा में अमरीक सिंह रोड पर स्थित डेरा सच्चा सौदा कार्यालय पर पत्थर फेंके गए. बहरहाल, पुलिस हस्तक्षेप से स्थिति पर काबू पाया गया. उधर पूर्व मंत्री मनप्रीत बादल के नेतृत्व वाली पीपुल्स पार्टी ऑफ पंजाब ने बुढलाडा में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के साथ छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं.
उत्तराखंड में सोमवार को तीसरी विधान सभा के लिये हुये मतदान में करीब 70 फीसदी मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग करने से राज्य में कुल 788 मतदाताओं की किस्मत इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में बंद हो गयी.
राज्य में प्रमुख रूप से मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी, पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, विधानसभा अध्यक्ष हरबंस कपूर, नेता प्रतिपक्ष हरक सिंह रावत के अतिरिक्त कई मंत्रियों, पूर्व मंत्रियों तथा विधायकों की किस्मत वोटिंग मशीन में बंद हो गयी. राष्ट्रीय पार्टियों के अतिरिक्त अन्य पार्टियों तथा निर्दलीय में 578 प्रत्याशियों के भाग्य भी वोटिंग मशीन में कैद हो गये.
राज्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने बताया कि पूरे राज्य में सोमवार को एक साथ शुरू हुये मतदान के समाप्त होने के समय तक 70 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. राज्य में अधिकतर स्थलों पर आज मौसम साफ होने के चलते सुबह ठीक आठ बजे से मतदान कार्य शुरू होते ही लोग मतदान करने पहुंचने लगे थे. उत्तरखंड में मतदान केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्वक मतदान कार्य सम्पन्न हुआ.
पंजाब में इवीएम में छेड़छाड की शिकायत के बारे में पूछे जाने पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सुरक्षित स्टॉक की कुछ मशीनों को एडजस्ट किया जा रहा था जब पीपीपी के कुछ सदस्य को लगा कि कुछ छेडछाड़ की जा रही है लेकिन ऐसा कोई मामला नहीं था.
इस बीच ये भी रिपोर्ट हैं कि कुछ मशीनों में तकनीकी गड़बड़ियां आ गई जिनसे मतदान प्रक्रिया में थोड़ी देर के लिए व्यवधान पैदा हो गया. बहरहाल, इन्हें तत्काल बदल दिया गया और सुरक्षित स्टाक की मशीनों का उपयोग किया गया.
पंजाब में अपनी चुनावी किस्मत आजमाने वालों में मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल अपनी परंपरागत लांबी सीट से, उनके कांग्रेसी प्रतिद्वंद्वी अमरिन्दर सिंह (पटियाला), मुख्यमंत्री के पुत्र सुखबीर बादल (जलालाबाद) और रनिन्दर सिंह (समाना), पूर्व मुख्यमंत्री राजिन्दर कौर भट्टल (लहरा) शामिल हैं. एसजीपीसी की पूर्व प्रमुख बीबी जागीर कौर भोलाथ से अपनी चुनावी किस्मत आजमा रही हैं जबकि पूर्व पुलिस प्रमुख पीएस गिल मोगा से विधानसभा में प्रवेश की कोशिश कर रहे हैं.
बादल गांव में मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और उनके पुत्र सुखवीर बादल ने अपना मत डाला. इसके अलावा मुख्यमंत्री से अलग हुए उनके संबंधी मनप्रीत बादल ने भी मतदान डाला. वर्ष 2007 में अकाली दल.भाजपा गठबंधन सत्ता में आया था. अकाली दल को 49 सीट, भाजपा को 19 सीट मिली जबकि कांग्रेस के खाते में 44 सीट गई थी.
बहरहाल, उत्तराखंड में मतदान में हिस्सा लेने वाले कुल मतदाताओं की संख्या 63 लाख 78 हजार 292 थी जिसमें 32 लाख 84 हजार 345 पुरूष और 29 लाख 93 हजार 610 महिला मतदाता थे. इनके अतिरिक्त सेना सहित विभिन्न बलों में कार्यरत एक लाख 337 मतदाता भी पंजीकृत थे. मतदान कार्य अपराह्न ठीक पांच बजे समाप्त हो गया.
राज्य में सुबह आठ बजे कुल 9744 मतदान केन्द्रों पर एक साथ मतदान कार्य शुरू हुआ. इनमें 1794 संवेदनशील तथा 1252 अति संवेदनशील मतदान केन्द्र भी शामिल हैं जहां विशेष सुरक्षा के इंतजाम किये गये थे.


Sunday, 29 January 2012

अभी नहीं कहूँगा अलविदा: द्रविड़





राहुल द्रविड़
आलोचनाओं से घिरे भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने साफ किया कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर कोई फैसला नहीं किया है लेकिन उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि उनका कैरियर निश्चित रूप से अंतिम पड़ाव में है.आधुनिक क्रिकेट के महान बल्लेबाजों में से एक द्रविड़ ने आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर हुई श्रृंखला में 24.25 के औसत से केवल 194 रन बनाये जिसमें भारत को 0-4 से हार का मुंह देखना पड़ा. यह विदेशी सरजमीं पर भारत की लगातार दूसरी वाइटवाश शिकस्त है, इससे पहले उन्हें इंग्लैंड से इसी अंतर से पराजय मिली थी. इससे मीडिया में उनकी संन्यास की बातें चलने लगी थी.द्रविड़ ने कहा, ‘मैं निश्चित रूप से शुरुआत नहीं कर रहा हूं, यह मेरे कैरियर का अंतिम पड़ाव है, इसमें कोई शक नहीं है. लेकिन मैंने कोई फैसला नहीं किया है और अभी ऐसा कोई फैसला करने की जरूरत नहीं है. हम अभी अगले सात महीने तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे तो इसलिये देखते हैं कि क्या होता है.’द्रविड़ वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. उन्होंने आस्ट्रेलियाई मीडिया से कहा, ‘करियर के इस दौर में हमेशा एक बार में सिर्फ एक ही श्रृंखला पर ध्यान लगाना चाहिए और ज्यादा दूर की बात नहीं सोचनी चाहिए. इसलिये हम देखेंगे कि क्या होता है.’भारतीय टीम विश्व रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंची थी लेकिन इंग्लैंड में मिली करारी शिकस्त से इस स्थान को झटका लगा और अब आस्ट्रेलिया में इस प्रदर्शन से हालात और खराब हो गये हैं. आस्ट्रेलिया ने भारत को 298 रन से शिकस्त देकर यहां एडिलेड ओवल में चार मैचों की श्रृंखला में वाइटवाश किया.द्रविड़ ने कहा, ‘हमने पिछली दो श्रृंखलाओं में विदेशी सरजमीं पर इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है लेकिन मुझे उम्मीद है कि कुछ युवा खिलाड़ी सामने आयेंगे, इसमें थोड़ा समय लग सकता है लेकिन हम मजबूत आधार तैयार करेंगे.’ उन्होंने कहा, ‘भारत को मजबूत टेस्ट खेलने वाली टीम बनने की जरूरत है, क्रिकेट खेलने वाले ज्यादा देश नहीं है और अगर भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में प्रतिस्पर्धी है तो इससे काफी फर्क पड़ेगा. 

Thursday, 26 January 2012

गणतंत्र दिवस दहला इम्फाल

आज जहां पूरा देश  गणतंत्र दिवस मना रहा था पर मणिपुर की राजधानी इंफाल के कड़े सुरक्षा वाले इलाके में संदिग्ध उग्रवादियों ने शक्तिशाली बम विस्फोट किया, लेकिन इस घटना में किसी के मौत की खबर नहीं है. पुलिस ने कहा कि विस्फोट सुबह करीब नौ बजे शामाशाखी स्कूल क्षेत्र में हुआ.उग्रवादियों ने बुधवार रात भी पश्चिमी इंफाल जिले में दो शक्तिशाली बम का विस्फोट किया था, लेकिन इसमें कोई घायल नहीं हुआ.इतनी सुरक्षा के बाद आतंकी अपने मंसूबो में कामयाब हो जाते हैं. कहीं न कहीं देश की सुरक्षा में कोई न कोई कमी रह जाती है .

Tuesday, 24 January 2012

आतंकिओं के निशाने पर सात शहर

आईबी का अलर्ट फिर खतरे की आशंका में देश राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के मौके पर आतंकवादियों ने देश को दहलाने की साज़िश रची है. इंटेलीजेंस ब्यूरो ने गृहमंत्रालय को भेजे संदेश में कहा है कि आईएसआई ने अब तक की सबसे खतरनाक प्लानिंग बनाई है. हमले के लिए लश्कर, जैश और हिजबुल के 12 से 15 आतंकवादियों के जत्थे तैयार किए गए हैं. हर जत्थे में 3 से 4 आत्मधाती महिलाएं हैं. आधुनिक हथियारों से लैस इस ब्रिगेड को नाम दिया गया है ब्रिगेड वन टू थ्री.आतंकवादियों ने देश के कई बड़े शहरों को निशाना बनाने की तैयारी कर रखी है. आईबी को मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली के अलावा जयपुर, अहमदाबाद, सूरत, मुंबई, बैंगलोर और हैदराबाद आतंकवादियों के टारगेट पर है. कूड़ेदान या पार्किंग के इलाके में विस्फोटक छुपाए जा सकते हैं या फिर गाड़ियों में विस्फोटक भर कर उन्हें उड़ाया जा सकता है.26 जनवरी के मद्देनज़र दिल्ली पुलिस ने 41 आतंकवादियों के करीब 2 लाख पोस्टर जारी किया है और लोगों से अपील की है कि इन चेहरों से जुड़ी जानकारी वे पुलिस को मुहैया कराएं. पुलिस ने ये भी ऐलान किया है कि आतंकवादियों के बारे में ख़बर देने वाले की पहचान हर हाल में गुप्त रखी जाएगी.गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा की चुनौती को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने पहरा कड़ा कर दिया है. भीड़भाड़ वाली जगहों पर पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है. ऊंची इमारतों पर स्नाइपर और एंटी एयरक्राफ्ट गन तैनात की गई हैं. कई इलाकों में एनएसजी गार्ड बी के जवान भी लगाए गए हैं. रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा का घेरा कड़ा कर दिया गया है. शहर के चप्पे-चप्पे पर नज़र रखने के लिए 16 सौ अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.इस बार 26 जनवरी की परेड में 23 राज्यों की झांकियां और 10 सरकारी विभागों के कामकाज की झलक देखने को मिलेगी. परेड में अग्नि-4 मिसाइल भी देखने को मिलेगी, जिसे हाल ही में सेना में शामिल किया गया है. सोमवार को हुई फुल ड्रेस रिहर्सल में भारतीय सेनाओं की ताक़त का लोगों ने नज़ारा किया. देश में विकसित टोही विमान रुस्तम और हेलीकॉप्टर ध्रुव ने भी अपना जौहर दिखाया. बीएसएफ़ के जवानों ने बुलेट स्टंट दिखाकर खूब तारीफ़ बटोरी.


Monday, 23 January 2012

माहिलाओं के हाथों मे थाने की कमान



निरंतर हो रहे महिला उत्पीडन को लेकर विहार ने माहिलाओं की समस्याओं एवं महिला से संबंधित आपराधिक मामलों को देखने के लिए नालंदा जिला में पहले महिला थाने का उद्घाटन किया गया. यह थाना पूरी तरह से महिलाओं द्वारा ही संचालित किया जाएगा.सेवा यात्रा कार्यक्रम के दौरान अपने गृह जिले पहुंचे नीतीश कुमार ने राज्य के पहले महिला थाने का शुभारंभ किया. इस थाने का संचालन महिला पदाधिकारी ही करेंगी और समस्याओं का समाधान करेंगी.इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला मुख्यालय में शुरू हुए इस थाने में महिला पदाधिकारी ही महिलाओं की बात सुनेंगी और उनका समाधान करेंगी. इस थाने में महिला के खिलाफ अत्याचार, पारिवारिक विवाद और अन्य संबंधित मामलों का समाधान होगा.उन्होंने कहा कि महिला पदाधिकारी इस थाने में परामर्श भी उपलब्ध कराएंगी. इस प्रकार की सुविधा से वैवाहिक रिश्तों में आयी अड़चनों को दूर करने में सहायता मिलेगी.नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में इसी प्रकार के 39 महिला पुलिस थाने और खोले जाएंगे. राज्य के पहले महिला थाने की अध्यक्ष सब इंस्पेक्टर अंजू कुमारी को नियुक्त किया गया है. पुलिस अधीक्षक जितेंद्र राणा ने कहा कि महिलाओं से संबंधित मामलों को बिहारशरीफ महिला पुलिस थाने में स्थानांतरित कर दिया जाएगा.इस पूरे प्रकरण से माहिलाओं पर आई समस्याओ  से  उन्हें कुछ हद तक  निजात मिल जाएगी ।

Sunday, 22 January 2012

संगकारा के शतक से जीती श्री लंका

साउथ अफ्रीका में चल रही पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज़ में सिरीज़ के आखीरीं मैच में श्रीलंका ने यह मैच        जीत लिया पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी अफ्रीका ने लंका के समक्ष 313 रन का स्कोर खड़ा किया।स्कोर का पीछा  करने उतरी लंका की टीम के कुमारा संगकारा के शानदार102 रन की शतकीय पारी से यह मैच जीत लिया। 5 मैचों की सीरीज़ में अफ्रीका ने 3-2 से जीत हांसिल की।


















Friday, 20 January 2012

प्राचीन काल में लोगों को था, पॉपकॉर्न का शौक

बाकई शौक बड़ी चीज है.एक नए शोध में पाया गया है कि उत्तरी पेरू के लोग साधारण अनुमान से 1,000 साल पहले भी पॉपकॉर्न खाया करते थेशोधकर्ताओं का कहना है कि उन्हें पेरू में मकई के फूले हुए दाने मिले हैं, जो कि इस बात का संकेत है कि वहां रहने वाले लोग इसका इस्तेमाल मकई का आटा और पॉपकॉर्न बनाने में करते थे।वॉशिंगटन के प्राकृतिक इतिहास संग्राहलय के मुताबिक पाए गए मकई के फूले हुए दानों में से सबसे पुराने करीब 6,700 साल पुराने थे।स्मिथसोनियन म्यूजम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री' के न्यू वर्ल्ड आर्केलॉजी विभाग की निरीक्षक डोलोर्स पिपर्नो ने कहा कि मैक्सिको में 9,000 साल पहले मकई को जंगली घास के जरिए उगाया जाता था।उनका कहना था कि उनकी शोध रिपोर्ट में बताया गया है कि साउथ अमेरिका में मकई के आने के एक हजार साल बाद ये महाद्वीप के दूसरे क्षेत्रों में विभिन्न रूपों में पाया गया।शोधकर्ताओं की टीम को मकई के बालों के अवशेष पारेदोन्स और हुआका प्रीटा नाम के प्राचीन स्थलों पर मिला। हालांकि शोधकर्ताओं का मानना है कि उस समय मकई लोगों के आहार का अहम हिस्सा नहीं था।

Wednesday, 18 January 2012

उत्तर भारत में फिर ठंड का कहर


लगातार पहाड़ों पे हो रही बर्फ बारी का असर दिखने लगा है। पश्चिम उत्तर प्रदेश  में भी सर्दी ने अपना कहर दिखाना शुरू करदिया है।आज प्रदेश के कई जिलों का तापमान गिरकर 8 डिग्री के करीव पहुँच गया।जिससे आमआदमी के साथ साथ फसलों को भी भारी नुकसानहुआ है। मौसम बिभाग का कहना है कि आगामी कुछ दिनों तक इस कपकपाती ठंड का कहर जारी रहेगा । पूरे प्रदेश में अबतक करीव 143 लोगों कि मौत हो चुकी है ।       

Tuesday, 17 January 2012

9 करोड़ का अफसर

मध्यप्रदेश में करोड़पति सरकारी कारिंदों के भंडाफोड़ का सिलसिला जारी है। पुलिस के लोकायुक्त दस्ते ने श्रम कल्याण मंडल के एक निरीक्षक के ठिकाने पर मंगलवार को छापा मारा और उसकी बेहिसाब संपत्ति का खुलासा किया। इस संपत्ति का मौजूदा बाजार मूल्य करीब नौ करोड़ रुपये आंका जा रहा है। लोकायुक्त पुलिस के सूत्रों ने बताया कि श्रम कल्याण मंडल में बतौर निरीक्षक पदस्थ बजेन्द्र शर्मा के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार से बेहिसाब दौलत बनाने की शिकायत मिली थी। इस शिकायत पर पराग नगर में उसके घर पर छापा मारा गया।  उन्होंने बताया कि छापे के दौरान इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और श्योपुर जिलों में सरकारी अफसर की बेहिसाब संपत्ति का बड़े पैमाने पर पता चला। इसमें पांच मकान, दो भूखंड, तीन एकड़ कृषि भूमि, एक महंगी कार और करीब साढ़े तीन लाख रुपये के जेवरात शामिल हैं।सूत्रों ने बताया कि छापे में पता चला कि मजदूरों के कल्याण से जुड़े विभाग में पदस्थ शर्मा ने अपने घर में ऐशो आराम का तमाम साजो सामान जुटा रखा था, जिसकी कीमत करीब साढ़े चौदह लाख रुपये है। उसके घर से 61 हजार रुपये की नकदी भी मिली है। सूत्रों ने बताया कि सरकारी अफसर ने भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की पॉलिसियों में करीब 12 लाख रुपये का निवेश किया है, जबकि उसके बैंक खातों में कम से कम चार लाख रुपये जमा हैं।सूत्रों ने बताया कि शर्मा कोई साढ़े तीन करोड़ रुपये की चल अचल संपत्ति का मालिक है, जिसका मौजूदा बाजार मूल्य करीब नौ करोड़ रुपये है। यह संपत्ति उसकी आय के ज्ञात जरियों के लिहाज से कहीं ज्यादा है। उन्होंने बताया कि शर्मा करीब 15 साल पहले सरकारी सेवा में आया था और उसकी मौजूदा मासिक पगार 16,000 रुपये है। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।सूत्रों ने बताया कि शर्मा के दफ्तर की तलाशी ली जा रही है। उसकी संपत्ति की विस्तृत जांच के लिये लोकायुक्त पुलिस की एक टीम भोपाल भी भेजी गयी है। वह इंदौर से पहले भोपाल, उज्जैन और देवास में पदस्थ रह चुका है।

Monday, 16 January 2012

कांग्रेस के ऊपर कालिख

  
देश की जनता ने फैसला लेना शुरू करदिया है . अब सोनिया की बारी सोनिया गांधी के पोस्‍टर पर कुछ प्रदर्शनकारियों ने कालिख पोत दी. शुरू में कहा जा रहा था कि बाबा रामदेव के समर्थकों ने ऐसा किया है लेकिन बाबा रामदेव के प्रवक्‍ता ने इसका खंडन किया. इस बीच भगत सिंह क्रांति दल ने इस घटने की जिम्‍मेदारी ले ली है.कालिख पोतने वाले व्‍यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी व्‍यक्ति ने खुद को भगत सिंह क्रांति सेना का सदस्‍य बताया है. आरोपी ने बाबा रामदेव के समर्थक होने से इनकार किया है.इस बीच कांग्रेस के तमाम दिग्‍गज कांग्रेस मुख्‍यालय पर जुटने लगे हैं. कांग्रेस नेता हनुमंत राव ने कहा है कि इस घटना के पीछे बीजेपी एवं संघ का हाथ है. हालांकि संघ एवं बीजेपी की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.दिल्‍ली में कांग्रेस मुख्‍यालय के बाहर बाबा रामदेव की तस्‍वीर को लिए कुछ लोगों ने हंगामा किया और सोनिया गांधी के पोस्‍टर पर कालिख पोत दी. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और रामदेव समर्थकों में झड़प भी हुई जिसमें तथाकथित रामदेव समर्थकों की पिटाई भी हुई.तथाकथित रामदेव समर्थकों ने दिल्‍ली के 24 अकबर रोड पर स्थिति कांग्रेस मुख्‍यालय में लगे सोनिया गांधी के पोस्‍टर पर कालिख भी पोत दी. बाबा रामदेव ने इस मामले को पूरी साजिश करार देते हुए कहा है कि उनके जिन्‍होंने भी यह काम किया है वो उनके समर्थक नहीं हैं.बाबा रामदेव के प्रवक्‍ता ने बताया कि यह पूरी तरह एक साजिश है. घटना के बाद कांग्रेस मुख्‍यालय के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. बाद में इस घटना की जिम्‍मेदारी भगत सिंह क्रांति सेना ने ली है.गौरतलब है कि शनिवार को दिल्‍ली में एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के बाद एक शख्‍स ने बाबा रामदेव के चहरे पर स्‍याही फेंक दी थी जिसके बाद वहां मौजूद रामदेव समर्थेकों ने उस शख्‍स की पिटाई कर दी थी.उस घटना के बाद कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा था कि योगगुरु रामदेव पर काली स्याही फेंके जाने की घटना आरएसएस की साजिश थी और इस हमले को अंजाम देने वाला व्यक्ति कांग्रेस विरोधी है तथा उसके भाजपा से संबंध हैं.वहीं जांच में पता चला था कि बाबा रामदेव पर स्‍याही फेंकने वाले शख्‍स कामरान के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज थे. आशंका यह भी जताई गई कि वह किसी साजिश का मोहरा भी हो सकता है. बाबा रामदेव ने भी परोक्ष रूप से कांग्रेस की तरफ ही उंगली उठाई थी.

Sunday, 15 January 2012

वनडे व टी-20 के लिए टीम इंडिया का चयन

ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज और टी-20 के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है. मुख्‍य चयनकर्ता के. श्रीकांत ने टीम में चुने गए खिलाडि़यों के नामों की सूची जारी की.टीम में एक ओर अनुभवी खिलाडि़यों को पहले की तरह शामिल किया गया है, दूसरी ओर युवा खिलाडि़यों का भी खास ध्‍यान रखा गया है. टीम में इरफान पठान की लंबे समय बाद वापसी हुई है.वनडे सीरीज के लिए चुने गए खिलाडि़यों के नाम इस प्रकार हैं:
महेंद्र सिंह धोनी, गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, राहुल शर्मा, पार्थिव पटेल, जहीर खान, प्रवीण कुमार, आर. विनय कुमार, मनोज तिवारी, इरफान पठान, आर. अश्विन, उमेश यादव.
टेस्‍ट में पिटने के बाद टीम इंडिया वनडे में क्‍या कमाल कर पाती है, यह तो आने वाला वक्‍त ही बताएगा.और ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया को हराना बाकी बड़ी बात होगी|

Friday, 13 January 2012

पकडे 6 करोड़ के जाली नोट

जाली नोट की खेप भेजने के लिए पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई नित नए हथकंडे अपना रही है। जाली नोटों की बड़ी खेप इस बार कपड़ों की गांठ के गत्ते में छिपाकर भेजी गई। पुलिस ने इसमें से करीब छह करोड़ रूपए डाबड़ी इलाके से जब्त कर लिए। खास बात यह है कि नोटों की गिनती के लिए सीबीआई व बैंकों के विशेषज्ञों को मशीन का सहारा लेना पड़ा। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आयुक्त बीके गुप्ता ने "पत्रिका" से बातचीत में दावा किया कि इस साल की यह सबसे बड़ी खेप पकड़ी गई है। सूचना मिलने के बाद पिछले 10 दिन से स्पेशल सेल की टीम इस पर काम कर रही थी। दो टेंपो भी जब्त किए गए हैं। इनमें कपड़ों की 3 गांठें मिलीं। इन्हीं के गत्तों में जाली नोट छिपाकर लाए जा रहे थे। जाली नोट 500 और एक हजार रूपए के हैं। इनकी गुणवत्ता ऎसी है कि एकदम से पहचान करना बहुत मुश्किल है। 
उधर, पुलिस सूत्रों ने बताया कि अब देशव्यापी ऑपरेशन चलाया जा रहा है। उम्मीद है कि एक बडे सिंडीकेट का खुलासा हो सकता है। साथ ही और भी जाली नोट बरामद हो सकते हैं। संभवत: नेपाल के रास्ते ही यह खेप दिल्ली पहुंची है।पहले धागों की रील में आए थे नोटकरीब पांच साल पहले भी स्पेशल सेल ने जाली नोटों की बड़ी खेप पकड़ी थी। तब धागों की रील के अंदर कागज के रोल की बजाय नोटों का रोल बनाया हुआ था। इस पर मशीन से धागा ऎसे चढ़ाया गया था कि रील के रोल में छिपे नोट दिखाई नहीं देते थे। तब भी आईएसआई ने यह खेप पाकिस्तान से भिजवाई थी। 

Thursday, 12 January 2012

फेसबुक-गूगल की बड़ी चिन्ता

दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक इंडिया और सर्च इंजन गूगल इंडिया को चेतावनी दी कि अगर वे अपने वेब पेज से आपत्तिजनक सामग्री नहीं हटाते हैं और उनको रोकने का तरीका अपनाने में विफल रहते हैं तो चीन की तरह वेबसाइटों को ‘अवरूद्ध’ किया जा सकता है.फेसबुक और गूगल इंडिया को चेतावनी देते हुए न्यायमूर्ति सुरेश कैत ने कहा, ‘चीन की तरह हम भी ऐसे सभी वेबसाइटों को अवरूद्ध कर देंगे.’ उन्होंने इन साइटों से ‘हिंसक एवं आपत्तिजनक’ सामग्री को वेब पेज से हटाने और ऐसा करने से रोकने का तरीका विकसित करने को कहा. मजिस्ट्रेट की अदालत में इन दोनों वेबसाइट के खिलाफ कार्यवाही पर रोक लगाने का न्यायमूर्ति कैत ने समर्थन नहीं किया.बहरहाल वे वकीलों की इस याचिका से सहमत थे कि निचली अदालत में वे प्रभावी सुनवाई के लिये दबाव नहीं बनाएंगे. गूगल इंडिया की ओर से उपस्थित होते हुए पूर्व अतिरिक्त सोलीसीटर जनरल मुकुल रोहतगी ने कहा कि, ‘आपत्तिजनक, अश्लील और अपमाजनक’ लेखों एवं अन्य सामग्रियों को लगाने से ‘न तो रोका जा सकता है’ और न ही ‘उनकी निगरानी’ की जा सकती है.उन्होंने कहा, ‘इसमें मानव हस्तक्षेप संभव नहीं है और ऐसी घटनाओं को रोकना सुसंगत नहीं है. दुनिया में अरबों लोग वेबसाइट पर अपना लेख लगाते हैं. हां, वे अपमानजनक, अश्लील हो सकते हैं लेकिन उन्हें रोका नहीं जा सकता.’रोहतगी ने गूगल इंडिया और अमेरिका की कंपनी गूगल इंक के बीच अंतर बताने की कोशिश की. उन्होंने कहा, ‘अमेरिकी कंपनी गूगल इंक सेवा प्रदाता है न कि गूगल इंडिया और इसलिए अपनी होल्डिंग कंपनी के काम के लिये हम जिम्मेदार नहीं हैं. यह आपराधिक मामला है इसलिए उस कंपनी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता जिसकी कोई भूमिका नहीं है.’रोहतगी ने कहा कि गूगल इंडिया सेवा प्रदाता नहीं है और यह गूगल इंक की सहायक कंपनी है और अमेरिकी की अपनी कंपनी से यह अलग है. उन्होंने कहा, ‘गूगल इंडिया, गूगल इंक की सहयोगी कंपनी है और इसकी अलग कानूनी पहचान है. यह अपनी होल्डिंग कंपनी के कार्यों एवं अपराधों के लिये जिम्मेदार नहीं है.’उन्होंने कहा कि यहां तक कि गूगल इंक को तीसरे पक्ष के कार्यों के लिये जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता जो वेबसाइट का उपयोग ‘अश्लील एवं आपत्तिजनक’ सामग्री लगाने में करते हैं. उन्होंने कहा, ‘हम अरबों दिमाग को नियंत्रित नहीं कर सकते. कुछ लोग पुराने विचार के हैं, कुछ लोग उदारवादी हैं और कुछ लोग वेब पेज पर आपत्तिजनक एवं निंदनीय लेख लिखते हैं. उनको हटाने की प्रक्रिया है.’

Tuesday, 10 January 2012

अमीरों का चड़ावा

भारत के सबसे आमीर मंदिरों में से एक ,तिरुमला तिरुपति में भगवान बेंकटेश्वर पर वर्ष 2011 में 1700 करोड़ रुपये से ज्यादा का चड़ावा आया |इस दौरान वीआईपी समेत कुल 2.2 करोड़ श्रद्धालू तिरुपति में दर्शन के लिए आये|करीव 2000 साल पुराने इस मंदिर के अधिकारिओं के मुताबिक  मंदिर की हुंडी में 1100 करोड़ रुपये का चड़ावा चड़ा इसके आलावा कई अन्य श्रधालुओं ने हीरे ,सोने ,चंडी के आभूषण चढाये|जहां एक और हमारा देश की जनता गरीबी और भूखमरी से जूझ रही है बही दूसरी और देश के धनवान व्याक्ति भगवान को प्रसन्न करने के लिए लाखों करोड़ों रुपये का चड़ावा चड़ा देते हैं| मगर वो लोग ये क्यूं नहीं सोचते कि ये पैसा अगर वो किसी गरीव कि सहायता में लगा दे तो उसकी जिन्दगी में भी खुशहाली रूपी नया प्रकाश आ जाये|         

Friday, 6 January 2012

उत्तराखंड में कांग्रेस ने खोले अपने पत्ते

कांग्रेस ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए 64 प्रत्याशियों की सूची आज जारी कर दी। सूची इस प्रकार है..
1. पुरोला....(सुरक्षित) राजेश जुवांथा 
2. यमुनोत्री....केदार सिंह रावत
3. गंगोत्री....विजयपाल सिंह साजवां
4. बदरीनाथ..... राजेंद्र भंडारी
5. थराली.....(सुरक्षित) जीतराम
6.कर्णप्रयाग....अनुसूया प्रसाद मैखूरी
7. केदारनाथ....सुश्री शैला रानी रावत
8. रूद्रप्रयाग.... हरक सिंह रावत
9. घनशाली....सुरक्षित.धनीलाल शाह.
10. देवप्रयाग....शूरवीर सिंह सादवां
11. नरेंद्र नगर... सुबोध उनियाल
12.प्रताप नगर....विक्रम सिंह नेगी
13. टिहरी.. ..किशोर उपाध्याय
14. धनोलल्टी.. ..मनमोहन सिंह मल्ल
15.चकराता...सुरक्षित.प्रीतम सिंह.
16.विकास नगर...नवप्रभात
17. धरमपुर ....दिनेश अग्रवाल
18.रायपुर....उमेश शर्मा
19. राजपुर रोड..(सुरक्षित) राजकुमार
20. ऋषिकेश ...राजपाल सिंह खरोला
21.हरिद्वार ......सतपाल ब्रह्मचारी 
22. बीएचईएच.रानीपुर...बलवंत सिंह चौहान 
23. ज्वालापुर...सुरक्षित.सुश्री बृजरानी
24.भगवानपुर...सुरक्षित.सत्यपाल सिंह
25. झाबरेरा..सुरक्षित.राजपाल सिंह.
26. पीरानकलियार...फुरकान अहमद
27. रूडकी..प्रदीप बत्रा
28. खानपुर...कुंवर प्रणव सिंह
29. मंगलोर. ..काजी मोहम्मद निजामुद्दीन 
30. लकसर...रामसिंह सैनी
31. हरिद्वार.ग्रामीण..इरशाद अली
32.यमकेश्वर..सुश्री सरोजिनी कैथूरा
33.पौडी...सुरक्षित. सुंदर लाल मंडरावल
34. श्रीनगर... गणेश गोदियाल
35. चौबट्टाखाल. ..राजपाल सिंह बिष्ट
36. लैंसडाउन....सुश्री ज्योति रौतेला 
37. कोटद्वार...सुरेंद्र सिंह नेगी
38. धारचूला....हरीश धामी
39. डीडीहाट...श्रीमती रेवती जोशी
40. पिथौरागढ..मयूख सिंह महरा
41. गंगोलीहाट...सुरक्षित.नारायणराम आरे
42.कपकोट. ....ललित फर्सवान
43. बागेश्वर.....सुरक्षित.रामप्रसाद टम्टा. 
44. द्वाराहाट.....मदन सिंह बिष्ट
45. सल्ट......रंजीत सिंह रावत
46. रानीखेत....करण मेहरा
47. सोमेश्वर...सुरक्षित. राजेंद्र बाराकोटी. 
48. अल्मोडा...मनोज तिवारी
49. जागेश्वर...गोविंद सिंह कुंजवाल
50. लोहाघाट. ..महेंद्र सिंह महरा
51. चंपावत....हिमेश खर्कवाल
52. लालकुंआ...हरेंद्र बोरा
53. भीमताल....रामसिंह केडा
54. नैनीताल. ...सुरक्षित.सुश्री सरिता आर्य 
55. हल्द्वानी....सुश्री इंदिरा हरिदेश 
56. कालाडूगी...प्रकाश जोशी
57. रामनगर....श्रीमती अमृता नागर
58. जसपुर....डां.शैलेंद्र मोहन सिघल
59. काशीपुर...मनोज जोशी
60. बाजपुर....सुरक्षित.यशपाल आर्य
61. रूद्रपुर..तिलकराज बेहड
62. सितारगंज...सुरेश गंगवार
63. नानकमता...सुरक्षित.गोपाल सिंह राणा
64. खटीमा.....देवेंद्रचंद्र        

मायाबती पर भड़के कपिल सिब्बल

 सभी पार्टियों के नेता इस बक्त विपक्ष पर निशाना साध कर अपना उल्लू सीधा karke जनता को लुभाने की कोशिश कर कर रहे है| मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा कि बड़े आश्चर्य की बात है कि उन्हें पूरे पांच साल तक अपने मंत्रियों के भ्रष्टाचार की खबर ही नहीं लगी। सिब्बल ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, यह आश्चर्य की बात है कि सारे देश को बसपा सरकार के भ्रष्टाचार की बात मालूम थी ,मगर मुख्यमंत्री मायावती को पांच साल तक उसकी जानकारी नहीं थी और जब चुनाव घोषित हो गये तो अचानक उन्हें सारी जानकारी हो गयी। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि मायावती अब तक 12 मंत्रियों को हटा चुकी हैं और इस रफ्तार को देखते हुए लगता है कि चुनाव होने तक बाकी के मंत्री भी भ्रष्ट सिद्ध हो जायेंगे और वे मंत्रिपरिषद में अकेली ही रह जायेंगी। मायावती सरकार को अब तक प्रदेश की सबसे भ्रष्ट सरकार करार देते हुए सिब्बल ने कहा कि विगत 20 सालों से उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक भ्रष्ट सरकारें बनी हैं और जनता भ्रष्टाचार से ऊब गयी है।उन्होंने कहा कि मायावती ने प्रदेश के एक तिहाई बजट को अपनी मूर्तियों, पार्कों और स्मारकों पर खर्च कर दिये और 12 करोड़ रूपये अपने आवास पर खर्च कर डाले और जब सूखाग्रस्त बुन्देलखंड के लोगों को पैसे की जरूरत थी, तब सारा पैसा मूर्तियों और पार्कों पर खर्च किया जा रहा था।