Wednesday, 2 November 2011

बकरीद पर ताजमहल में तीन घंटे प्रवेश रहेगा निशुल्क


आगरा। बकरीद के त्यौहार पर आगामी सात नवम्बर को विश्वदाय इमारत ताजमहल में पर्यटकों के लिये तीन घंटे तक प्रवेश निशुल्क रहेगा।
यह जानकारी देते हुए अधीक्षण पुरातत्वविद द्विवेदी ने आज यहां बताया कि सात नवम्बर को बकरीद के दिन ताज में नमाज के मद्देनजर सुबह साढ़े सात से साढ़े दस बजे तक पर्यटकों के लिए टिकट विंडो बंद रहेगी। नमाज के बाद सुबह साढ़े दस बजे से टिकटों की बिक्री शुरू की जाएगी।
बकरीद पर ताजमहल में तीन घंटे प्रवेश रहेगा निशुल्क
जिलाधिकारी अजय चौहान व पुलिस उपमहानिरीक्षक असीम अरुण ने अपने अधीनस्थों को बकरीद त्यौहार पर सफाई प्रकाश व्यवस्था और कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के अलावा ईदगाह और शाही मस्जिद में होने वाली नमाज के दौरान बिजली पानी की आपूर्ति सुचारू रखने के आदेश दिए हैं।

No comments:

Post a Comment