Monday, 21 November 2011

यूपी: विधानसभा में बंटावारे का प्रस्‍ताव पारित


लखनऊ। विधानसभा का दो दिवसीय सत्र शुरू होने से पहले समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने बहुजन समाज पार्टी सरकार के खिलाफ विधानसभा के मुख्य सचिव को अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस सौंप दिया।
- सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा का सत्र शुरू हुआ।सपा विधायक पोस्टरों और बैनरों के साथ विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही 'मायावती सरकार को बर्खास्त करो' के नारे लगाने लगे।
- हंगामे में भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने भी सपा विधायकों का साथ दिया।
- विधानसभा अध्यक्ष सुखदेव राजभर ने विपक्ष के हंगामे को देखते हुए कार्यवाही दोपहर 12.20 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
- विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने मायावती सरकार को भ्रष्टाचारी व अल्पमत वाली सरकार करार देते हुए सरकार से इस्तीफे की मांग की।
- दोपहर 12.20 बजे उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यवाही दोबारा शुरू हुई।
-उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश को चार हिस्सों में विभाजित करने का प्रस्ताव पेश किया।
- उत्तर प्रदेश को चार हिस्सों में विभाजित करने का प्रस्ताव विधानसभा में पारित हो गया।
- ध्वनिमत से उत्तर प्रदेश को चार हिस्सों में विभाजित करने का प्रस्ताव पास हो गया।
- इसके साथ ही विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई।

उत्तर प्रदेश विधानसभा में राज्‍य के बंटवारे का प्रस्‍ताव ध्‍वानिमत से पारित हो गया है. अब इस प्रस्‍ताव को केंद्र सरकार को भेजा जाएगा. इससे पहले जैसा की उम्‍मीद की जा रही थी, सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र की हंगामेदार शुरुआत हुई. समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने बसपा सरकार के‍ खिलाफ अविश्‍वास प्रस्‍ताव का नोटिस दिया. उसके बाद सदन की कार्यवाही शुरू होने पर समाजवादी पार्टी के विधायक हंगामा करने लगे जिसके बाद सदन की कार्यवाही 12.20 बजे तक स्‍थगित कर दी गई.
इस दौरान मायावती सदन में नहीं पहुंची जिसकी विपक्षी दलों ने आलोचना भी की. जब 12.20 बजे सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो मुख्‍यमंत्री मायावती सदन में उपस्थित हुईं. इसके बाद सदन में लेखानुदान प्रस्‍ताव पेश किया फिर राज्‍ये के बंटवारे का प्रस्‍ताव भी पेश किया गया जिसे ध्‍वनिमत से पारित कर दिया गया. इसके बाद सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्‍थगित कर दी गई.
इसे एक तर‍ह से मायावती की राजनीतिक जीत के तौर पर देखा जा रहा है. समाजवादी पार्टी ने बसपा सरकार पर अल्‍पमत में होने का आरोप लगाया था. दूसरी ओर बसपा से निष्‍काषित विधायक और असंतुष्‍ट विधायक भी पार्टी के लिए सिरदर्द बन सकते थे. अगर अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर बहस और फिर वोटिंग होती तो मायावती सरकार मुश्किल में पड़ सकती थी. लकिन चूंकि सदन की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्‍थगित हो गई है, तो माया के सर से ये मुसिबत भी फिलहाल टल गई लगती है.
गौरतलब है कि देश के सबसे बड़े राज्‍य (आबादी के लिहाज से) उत्तर प्रदेश को बांट कर 4 अलग-अलग राज्‍य बनाने को लेकर राज्‍य की मुख्‍यमंत्री मायावती ने एक प्रस्‍ताव रखा था. जो राज्‍य बनेंगे वो होंगे हरित प्रदेश, अवध प्रदेश, बुंदेलखंड और पूर्वांचल.


और भी... sa

Sunday, 13 November 2011

: सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया: भारत और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टेस्ट मैच सोमवार से ऐतिहासिक ईडन गार्डेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस टेस्ट मैच को जी

सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

भारत और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टेस्ट मैच सोमवार से ऐतिहासिक ईडन गार्डेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस टेस्ट मैच को जीतकर श्रृंखला पर कब्जा करना चाहेगी. तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में मेजबान भारत 1-0 से आगे है.


आग ने ली 4 लोंगो की जान





दिल्ली के अजमेरी गेट के एक गोदाम में भीषण आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई है.
बताया जा रहा है कि ट्रांसपोर्ट के गोदाम की ऊपरी मंजिल में दो परिवार रह रहे थे. जिस वक्त आग लगी, उस वक्त वहां कुल छह लोग थे, जिनमें दो बच्चों, एक महिला और एक अन्य शख्स की मौत हो गई.
मौके पर पहुंचे दमकल विभाग ने एक महिला और एक शख्स को बचा लिया है.


l

Saturday, 12 November 2011

बांका:रिश्वत लेते पकड़े गए घूसखोर सब इंस्पेक्टर को कैद

बिहार राज्य निगरानी विभाग के एक विशेष न्यायालय ने रिश्वत लेते पकड़े गए तत्कालीन पुलिस सब इंस्पेक्टर सैयद गुलाम फरीद को डेढ़ साल का कारावास और पांच हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनायी है.
अदालत ने रिश्वत के एक मामले में सैयद गुलाम फरीद को विभिन्न धाराओं के तहत अधिकतम डेढ़ साल कारावास और पांच हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनायी.
गौरतलब है कि 6 मई 2008 को बिहार के बांका जिला में पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर तैनात फरीद को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने एक व्यक्ति से पच्चीस सौ रुपये रिश्वत के तौर पर लेते हुए रंगे  हाथ गिरफ्तार किया था.

 

Thursday, 10 November 2011

खबरनामा: अपनी टीम का पुनर्गठन करेंगे अन्ना हज़ारे

खबरनामा: अपनी टीम का पुनर्गठन करेंगे अन्ना हज़ारे: जनलोकपाल विधेयक के लिए आंदोलन कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हज़ारे ने कहा है कि वे अपनी 'कोर कमेटी' का पुनर्गठन करने की योजना बना रहे हैं...

खबरनामा: पाकिस्तान ने कहा कसाब आतंकी है, फांसी पर लटका दीजि...

खबरनामा: पाकिस्तान ने कहा कसाब आतंकी है, फांसी पर लटका दीजि...: पाकिस्तान ने पहली बार कहा है कि अजमल कसाब आतंकवादी है और उसे फांसी पर लटका देना चाहिए। कसाब के लिए मौत की सजा की मांग के साथ ही पाक ने कहा...

Sunday, 6 November 2011

फिर पड़ा जूता

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ पर एक व्यक्ति ने उस समय जूता उछालने की कोशिश की, जब वह लंदन में एक जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। यह जानकारी एक रपट में यहां शनिवार को सामने आई है। मुशर्रफ पर दूसरी बार जूता उछालने की कोशिश की गई है।
जियो न्यूज के अनुसार, मुशर्रफ ल्यूटन में कश्मीरी समुदाय के लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उसी दौरान एक व्यक्ति ने उन पर जूता फेंका। सुरक्षा कर्मियों ने तत्काल उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया और वे उसे लेकर बाहर चले गए।
एक अन्य व्यक्ति ने मुशर्रफ के खिलाफ नारेबाजी की। मुशर्रफ पर जूता फेकने की यह पहली कोशिश नहीं है। इस वर्ष फरवरी में एक व्यक्ति ने मुशर्रफ पर तब जूता फेका था, जब वह ब्रिटेन में एक जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। लेकिन जूता मुशर्रफ को लग नहीं पाया था।

Thursday, 3 November 2011

Sanjeev Thakur: फिर बढ़े पेट्रोल के दाम

Sanjeev Thakur: फिर बढ़े पेट्रोल के दाम: पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी के लिए एक और बुरी खबर है. पेट्रोल के दामों में 1.82 रुपये पति लीटर की बढ़ोतरी हो गई है. इंडियन ...

फिर बढ़े पेट्रोल के दाम



पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी के लिए एक और बुरी खबर है. पेट्रोल के दामों में 1.82 रुपये पति लीटर की बढ़ोतरी हो गई है. इंडियन ऑयल ने पेट्रोल के दाम बढ़ा दिए हैं और बाकी की तेल कंपनियां भी यही करने जा रही हैं. आज आधी रात से लागू होंगी बढ़ी कीमतें.तेल कंपनियों के अनुसार डालर के मुकाबले रुपये के कमजोर पड़ने से कच्चे तेल का आयात महंगा हो गया, जिसके मद्देनजर पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 1.82 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिये. इस वृद्धि के बाद दिल्ली में अब पेट्रोल का दाम 68.64 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा.
विभिन्न शहरों में स्थानीय शुल्कों की वजह से पेट्रोल की कीमत भिन्न-भिन्न होती है. दो माह से भी कम के अरसे में पेट्रोल के दाम दूसरी बार बढ़ाए गए हैं. खास बात यह है कि पेट्रोल के दाम बढ़ाने का फैसला उस दिन लिया गया है, जब 22 अक्तूबर को समाप्त सप्ताह के आंकड़ों के अनुसार खाद्य मुद्रास्फीति बढ़कर 12.21 प्रतिशत के उच्चस्तर पर पहुंच गई.
सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम ने इससे पहले 16 सितंबर को पेट्रोल के दाम 3.14 रुपये लीटर बढ़ाए थे. उस समय रुपया 48 रुपये प्रति डालर पर था. अब रुपये में और कमजोरी आ चुकी है. आज रुपया 49.14..15 प्रति डालर पर आ गया. पिछले साल जून में सरकार ने पेट्रोल कीमतों को नियंत्रणमुक्त कर दिया था. पर पेट्रोलियम कंपनियों को कीमत वृद्धि से पहले पेट्रोलियम मंत्रालय से ‘सलाह’ लेनी पड़ती है.
केंद्र सरकार ने बुधवार को कहा था कि पेट्रोल के मूल्य में वृद्धि करना या न करना सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कम्पनियों पर है, वहीं दूसरी ओर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री जयपाल रेड्डी ने इस मुद्दे पर अधिकार प्राप्त मंत्रियों के समूह की एक बैठक करने की जरूरत बताई थी.
तेल सचिव जी.सी. चतुर्वेदी ने कहा था, 'यह फैसला उन्हें लेना है. उन्हें इसका अधिकार दिया गया है और वे सही समय पर इसका फैसला कर सकती हैं.' पेट्रोल की कीमत पर से नियंत्रण समाप्त कर दिया गया है, लेकिन डीजल, रसोई गैस और मिट्टी के तेल की कीमतों की वृद्धि के लिए कम्पनियों को अभी सरकार से मंजूरी लेनी होती है.
पेट्रोलियम मंत्री ने हालांकि यह माना था कि पिछले दिनों पेट्रोल की कीमत 5 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने के बाद और वृद्धि उचित नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें नियंत्रित पेट्रोलियम उत्पादों पर जल्द ही एक बैठक की उम्मीद है. रेड्डी ने कहा, 'मैंने मंत्रियों के अधिकार प्राप्त समूह की एक बैठक करने के लिए कहा है. यह बैठक संसद के शीतकालीन सत्र के शुरू होने के पहले होगी.'


Wednesday, 2 November 2011

बकरीद पर ताजमहल में तीन घंटे प्रवेश रहेगा निशुल्क


आगरा। बकरीद के त्यौहार पर आगामी सात नवम्बर को विश्वदाय इमारत ताजमहल में पर्यटकों के लिये तीन घंटे तक प्रवेश निशुल्क रहेगा।
यह जानकारी देते हुए अधीक्षण पुरातत्वविद द्विवेदी ने आज यहां बताया कि सात नवम्बर को बकरीद के दिन ताज में नमाज के मद्देनजर सुबह साढ़े सात से साढ़े दस बजे तक पर्यटकों के लिए टिकट विंडो बंद रहेगी। नमाज के बाद सुबह साढ़े दस बजे से टिकटों की बिक्री शुरू की जाएगी।
बकरीद पर ताजमहल में तीन घंटे प्रवेश रहेगा निशुल्क
जिलाधिकारी अजय चौहान व पुलिस उपमहानिरीक्षक असीम अरुण ने अपने अधीनस्थों को बकरीद त्यौहार पर सफाई प्रकाश व्यवस्था और कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के अलावा ईदगाह और शाही मस्जिद में होने वाली नमाज के दौरान बिजली पानी की आपूर्ति सुचारू रखने के आदेश दिए हैं।

वेस्टइंडीज़ ने बांग्लादेश को हराकर सिरीज़ जीती


वेस्टइंडीज़ ने मेज़बान बांग्लादेश को ढाका में हुए दूसरे टेस्ट मैच में 229 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है.
इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज़ ने दो टेस्ट मैचों की सिरीज़ 1-0 से जीत ली है.
बांग्लादेश को जीत के लिए दूसरी पारी में 508 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन पूरी टीम 278 रन बनाकर आउट हो गई.
वेस्टइंडीज़ ने पहली पारी में 355 और दूसरी पारी में पाँच विकेट पर 383 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. जबकि बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 231 रन ही बना पाई थी.
चटगाँव में हुआ पहला टेस्ट ड्रॉ हुआ था.